जैसे-जैसे कोरोनावायरस का खौफ लोगों के अंदर बढ़ रहा है। तो वैसे वैसे ही बाजार में सैनिटाइजर और मांस के की बेहद कमी हो गई है। ऐसे में कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के फेर में लगे हुए हैं। जिसके चलते थाना कविनगर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नकली सैनिटाइजर बनाए जाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब ₹1200000 की कीमत का सैनिटाइजर और सैनिटाइजर बनाए जाने वाला अन्य केमिकल समेत भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल है भी बरामद की है। इनके इस गोरखधंधे में लिप्त अभी दो अन्य साथी और है ।जोकि फरार है पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद की थाना कविनगर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी। कि थाना कवि नगर इलाके के गांव बम्हेटा में स्थित एक मकान के अंदर फर्जी सैनिटाइजर बनाए जाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है । मुखबिर की सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर और थाना कवि नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई तो मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बल्कि 2 लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से करीब ₹1200000 की कीमत का 90 लीटर बना हुआ सैनिटाइजर 600 लीटर अल्कोहल 20 लीटर ग्लिसरीन 35000 प्रिंटेड लेबल और प्लास्टिक की बोतलों के अलावा सैनिटाइजर बनाए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी। बम्हेटा गांव स्थित एक मकान के अंदर फर्जी सैनिटाइजर बनाए जाने वाली फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है ।जिसके आधार पर कविनगर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई तो उस जगह OATMAN INTERNATIONAL LABORETRY के नाम से नकली सैनिटाइजर बनाए जाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।जबकि दो अभी फरार है। उन्हें भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में करीब ₹1200000 का बना हुआ सैनिटाइजर और अन्य केमिकल के अलावा सैनिटाइजर बनाए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
गाजियाबाद पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने नकली सैनिटाइजर बनाए जाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ चार अभियुक्त गिरफ्तार