गाज़ियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर एक दबंग युवक ने टशन दिखाते हुए एक 9 वर्षीय बच्चे को उस वक्त गोली मार दी। जब मासूम बच्चे ने सिगरेट लाने से इंकार कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद तुरंत ही आसपास के लोगों ने कार में सवार युवक को चारों तरफ से घेरने का प्रयास किया ।लेकिन कार चालक युवक मौके से भागने में कामयाब हो गया ।इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को लोगों के द्वारा दी गई। लेकिन जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तब तक आरोपी भाग चुका था। आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक थाना मुरादनगर इलाके में जलालपुर ईदगाह मार्ग पर सह बिस्वा निवासी सलीम का 9 वर्षीय पुत्र रेहान जोकि कक्षा 1 में पढ़ता है। शनिवार की देर शाम अपने जीजा मुनीर आलम के साथ पैदल ही घर लौट रहे थे। अचानक ही बीच में कार में सवार एक युवक ने मुनीर आलम को अपने पास बुलाया और उससे सिगरेट लाने के लिए कहा गया ।इस बात का मुनीर आलम द्वारा विरोध किया गया तो कार चालक युवक उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और देखते ही देखते उसने पिस्टल निकाली पिस्टल देखते ही मुनीर आलम और रेहान भागने लगे। लेकिन उसके बावजूद भी कार चालक युवक द्वारा फायरिंग की गई ।इस दौरान एक गोली रेहान के पैर में जा लगी ।जैसे ही गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और कार चालक को चारों तरफ से गिरने का प्रयास किया ।लेकिन कार चालक वहां से भागने में कामयाब हो गया ।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े रिहान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना मुरादनगर के थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है ।उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिवार द्वारा सह विश्वा के रहने वाले ही सचिन और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है ।तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।